हापुड़ में कुचेसर रोड पर बना ब्रिटिशकाल का पुल है, जिसके पांच दरवाजों में से अब केवल एक से ही काली बहती है. इस पुल के पांच दरवाजों को देखकर पता चलता है कि कभी के समय में काली बेहद विशाल रही होगी और इन सभी दरवाजों को बाढ़ नियंत्रण के लिए बनाया गया होगा.
@2019-12-01