Ram Chandra Prasad Singh
  • होम
  • जानें
  • अपडेट
  • जुडें

पानी की कहानी - क्रिसमस डे के मौके पर मोहम्मदी क्षेत्र में विवेकानंद घाट पर चलाया गया स्वच्छता अभियान

  • By
  • Deepika Chaudhary Deepika Chaudhary
  • Mandeep Singh Mandeep Singh
  • December-25-2021
सदानीरा रही गोमती हजारों वर्षों से अनेकों संस्कृतियों को सहेज रही है, कईं सभ्यताओं को पनपने में अपनी भूमिका प्रदान कर चुकी है, अनगिनत पौराणिक मान्यताओं ने इसके पवित्र तटों पर विश्राम ग्रहण किया है तथा बेहिसाब जलचर, दुर्लभ वनस्पतियां व वन्य जीवन गोमती पर निर्भर हैं। गोमती अपने आप में अनूठी नदी है, जो बरसाती होने के बावजूद भी अपने आप को भूजल द्वारा रिचार्ज करने की क्षमता में माहिर रही है।

आज वही पतित पावनी गोमती प्रदूषण, अतिक्रमण, भूजल स्तर के घटने से संकुचित होती जा रही है, ग्रामीण अंचल के साथ ही शहरी इलाकों में यह अत्याधिक प्रदूषण झेल रही है। गोमती के संरक्षण को लेकर गोमती सेवा समाज निरंतर प्रयासरत रहा है, गोमती यात्रा के जरिये घाटों के सौंदर्यीकरण, स्वच्छता, पौधारोपण, संदेश बोर्ड, विचारगोष्ठी आदि के जरिये समाज को जागरूक करने का कार्य गोमती सेवा समाज के सदस्य कर रहे हैं।

ऐसा ही कुछ क्रिसमस डे पर देखने को मिला, जहां मोहम्मदी क्षेत्र की ग्राम पंचायत मियांपुर कॉलोनी के पास स्थित विवेकानंद घाट (इमलियाघाट) पर नन्हें हाथों ने नदी को स्वच्छ बनाने का जिम्मा उठाया। प्रकृति -पर्यावरण के प्रति लोगों में अलख जाने के उद्देश्य से टीम गोमती सेवा समाज ने विवेकानंद घाट (इमलियाघाट) पर विभिन्न विद्यालय के बच्चों के साथ साफ -सफाई अभियान चलाया। आदिगंगा गोमती लखनऊ सहित क्षेत्र की लाइफलाइन कही जाती है, विडंबना है कि यह सदैव से लोगों व सरकार एवं सरकारी तंत्र की उपेक्षा का शिकार रही है। क्रिसमस डे के अवसर पर गोमती संरक्षण अभियान के अन्तर्गत गोमती सेवा समाज की ओर से सर्वप्रथम घाट पर सफाई अभियान चलाया गया।

इस अवसर पर टीम गोमती की ओर से टीम के अध्यक्ष व कवि प्रशांत मिश्रा, उपसचिव व फिल्ममेकर पत्रकार बक्शीश सिंह, टीम संयोजक व पत्रकार फिल्ममेकर ओपी मौर्य, वरिष्ठ सदस्य अनूप वाजपेयी आदि के साथ स्कूल के छात्र छात्राएं भी उपस्थित रहे और गोमती को स्वच्छ व अविरल बनाने का संकल्प लिया।

बताते चलें कि पूर्व में कार्तिक पूर्णिमा के पावन मौके पर मेले का आयोजन वर्षों से हो रहा है, जिसमें लोग घाट पर अत्याधिक कूड़ा करकट फेंक जाते हैं। साफ सफाई अभियान के बाद घाट पर पूर्व में रोपित पौधों का निरीक्षण भी गोमती सेवा समाज के द्वारा किया गया।



हमसे ईमेल या मैसेज द्वारा सीधे संपर्क करें.

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.

More

  • आरसीपी सिंह - केंद्रीय इस्पात मंत्री श्री सिंह ने पटना आवास पर की जदयू साथियों से मुलाकात

  • आरसीपी सिंह - आठवें राष्ट्रीय अटल सम्मान समारोह में 25 विभूतियों को विज्ञान भवन में किया गया सम्मानित

  • आरसीपी सिंह - जेएसपीएल के अध्यक्ष श्री नवीन जिंदल ने इस्पात मंत्रालय के अनुरूप जेएस पीएल भविष्य विस्तार योजना पर दी प्रस्तुति

  • आरसीपी सिंह - इस्पात मंत्रालय की सलाहकार समिति की बैठक में देश में मैंगनीज अयस्क उद्योग के विकास पर हुआ विचार विमर्श

  • आरसीपी सिंह - बाजार की जरूरतों के अनुसार अपना उत्पादन बढ़ाए सेल

  • आरसीपी सिंह - लुधियाना की विभिन्न इस्पात इकाईयों का किया दौरा, सेकेंडरी स्टील उत्पादकों से आत्मनिर्भर भारत में योगदान की अपील की

  • आरसीपी सिंह - पंजाब के विभिन्न धार्मिक स्थलों में श्री सिंह ने किया पूजन-अर्चन

  • आरसीपी सिंह - पंजाब में मिलेगी जदयू संगठन को मजबूती, केंद्रीय इस्पात मंत्री श्री सिंह ने किया जदयू कार्यालय का उद्घाटन

अधिक जानें

© rcpsingh.org & Navpravartak.com

  • Terms
  • Privacy