Ram Chandra Prasad Singh
  • होम
  • जानें
  • अपडेट
  • जुडें

हिंडन नदी - सभी के सहयोग से ही निर्मल होगी हिंडन

  • By
  • Ram Chandra Prasad Singh Ram Chandra Prasad Singh
  • August-18-2018

हिण्डन नदी पश्चमी उत्तर प्रदेश में गंगा एवं यमुना नदियों के बीच बहने वाली एक महत्वपूर्ण नदी है जो ऐसे बेसिन में प्रवाहित होती है जो कृषि उत्पादकता की दृष्टि से अत्यन्त उपजाऊ है । हरनन्दी नाम से विख्यात रही इस महाभारतकालीन नदी मे प्रति समाज की गहन श्रद्धा भी है, किन्तु पिछले कुछ दशकों से इसमें भारी मात्रा में ठोस अपशिष्ट, अशोधित मलज़ल और औद्योगिक बहिस्राव डाले जाने से यह नदी बडे पैमाने पर दूषित हुई है । प्रदूषण नियंत्रण विभाग के विगत वर्ष के लिए गए नमूनों के अनुसार यह प्रदेश की सर्वाधिक प्रदूषित नदियों में से एक मानी गयी है । अत्यन्त प्रदूषित होने के कारण यह जीवनदायिनी नदी एक ओर तो अपने अस्तित्व को बचाने के लिये जूझ रही है वहीं दूसरी ओर इसके समीप बसे ग्राम वासियों के लिये यह विभिन्न दुश्वारीयों का कारण बन गयी है । इस पर पेयजल व सिंचाई क लिये निर्भर रहे लाखों क्षेत्रवासियों एवं उनकी वर्तमान पीढी के लिये यह पौराणिक नदी वर्तमान में एक नाले के रूप में ही जानी जा रही है ।

 

हिण्डन नदी के अस्तित्व को बचाने व इसको पूर्वावस्था में लाने के लिये शीघ्र ही सामूहिक प्रयास किये जाने की आवश्यक है । इसी जिम्मेदारी का अहसास कराने तथा हिंण्डन नदी के महत्व एवं संरक्षण के प्रति जागरूकता बढाकर जनमानस की सोच में बदलाव लाने के उद्देश्य से ‘निर्मल हिण्डन' कार्यकम का सृजन किया गया है जिसके अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमों की सफलता एवं इसको मिल रहे जनसमर्थन से मैं काफी उत्साहित हूँ और सभी सहभागियों से यह अनुरोध करता हूँ की कार्यकम की सफलता के लिये द्रढ़ इच्छाशक्ति और सकारात्मक सोच के साथ अपना योगदान दें । हिंण्डन को पूर्वावस्था में लाने का दायित्व केवल सरकार का नहीं है बल्कि यह उस पूरे क्षेत्र के प्रत्येक निवासी की जिम्मेदारी भी है ।

 

डा० प्रभात कुमार

- अध्यक्ष, निर्मल हिंण्डन/आयुक्त, मेरठ मण्डल, मेरठ ।

 

   

 

 

हमसे ईमेल या मैसेज द्वारा सीधे संपर्क करें.

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.

Related Tags

Hindon Nadi(18) Hindon river(1) Hindon Nadi(8)

More

  • आरसीपी सिंह - कार्यकर्ता संपर्क एवं आभार कार्यक्रम में गया-औरंगाबाद यात्रा कार्यक्रम की जानकारी

  • आरसीपी सिंह - कार्यकर्ता संपर्क एवं आभार कार्यक्रम के तहत मुजफ्फरपुर दौरे पर पहुंचे श्री सिंह, कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत व अभिनंदन

  • आरसीपी सिंह - पटना, जहानाबाद और गया में केन्द्रीय मंत्री श्री आरसीपी सिंह के कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी

  • आरसीपी सिंह - कार्यकर्ता-संपर्क एवं आभार कार्यक्रम में आगामी दो सितंबर को मुजफ्फरपुर पहुंचेंगे श्री सिंह

  • आरसीपी सिंह - कार्यकर्ता-संपर्क एवं आभार कार्यक्रम में वैशाली पहुंचे श्री सिंह, संगठन को बताया पार्टी की रीढ़

  • रामचंद्र प्रसाद सिंह- शुभ जन्माष्टमी, श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पावन त्यौहार सभी देशवासियों के जीवन में लाये शुभता

  • आरसीपी सिंह - केंद्रीय मंत्री के रूप में नीतीश कुमार के विकास कार्यों को जनता के आगे लाएं पदाधिकारी

  • आरसीपी सिंह - डीएसपी सेल ने भारतीय रेलवे के लिए एलएचबी व्हील्स और एलएचबी एक्सल को सफलतापूर्वक किया विकसित

अधिक जानें

© rcpsingh.org & Navpravartak.com

  • Terms
  • Privacy