किसी ने बेहद खूब कहा है कि काम से ही किसी व्यक्ति या स्थान का नाम होता है...कुछ ऐसा ही हुआ अंतवाडा ग्राम के साथ, जहां काली नदी के उद्गम स्थल पर नीर फाउंडेशन और ग्रामीणों के सतत प्रयास रंग लाये और काली एक बार फिर यहां प्रवाहित होने लगी. काली की धारा यहां फूटी और अंतवाडा सुर्ख़ियों में आ गया. शासन-प्रशासन के कानों तक भी इस मुहिम की गूंज पहुंची और उन्होंने भी अपने स्तर पर गांव व काली नदी संरक्षण के प्रयासों की एक कड़ीबद्ध श्रृंखला की शुरुआत कर दी. संयुक्त प्रयासों की इस मुहिम की सराहना वैश्विक स्तर पर पर्यावरण के लिए कार्य कर रही संस्था "अर्थ डे नेटवर्क" तक भी पहुंची और उन्होंने नदी संरक्षण के लिए तत्परता से जुटे ग्राम अंतवाडा को "स्टार विलेज" घोषित किया.
समस्त विश्व में पर्यावरण के विषयों पर कार्य करने वाले वाशिंगटन के संगठन अर्थ डे नेटवर्क ने हाल ही में अन्तवाड़ा गांव को स्टार विलेज चुना है. ग्राम की गाँव युवा समिति ने भारत में अर्थ डे नेटवर्क के प्रतिनिधि श्री अनिल अरोड़ा और नीर फाउंडेशन के प्रतिनिधियों को अंतवाडा आने के लिए आमंत्रित किया था. जिस पर अर्थ डे नेटवर्क के श्री अनिल अरोड़ा ने यहां पधारकर स्टार विलेज का प्रमाणपत्र गांव प्रधान के हाथों में सौंपा और गांव का गौरव बढ़ाया.
इस अवसर पर श्री अनिल अरोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक वर्ष संगठन द्वारा दस स्टार गांव चुने जाते हैं, जिनमें इस बार चुने गए दस गांव में अंतवाडा गांव भी स्टार विलेज के रूप में चयनित किया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति का फर्ज है कि वह जल को संरक्षित करें और पर्यावरण की रक्षा करे और इस बार अंतवाडा वासियों ने यही कार्य कर दिखाया है, जिसके लिए वें सम्मान का पात्र हैं.
नीर फाउंडेशन के निदेशक श्री रमन कांत ने गाँव आकर ग्रामवासियों को सम्मानित करने के लिए अर्थ डे नेटवर्क और श्री अनिल अरोड़ा को हार्दिक आभार व्यक्त किया और कहा कि इस प्रकार का सम्मान मिलने से ग्रामवासियों का मनोबल बढ़ा है. अंतवाडा गांव के निवासियों ने नदी को जीवन देने के लिए अपनी खेती की जमीन छोड़ दी और नदी संरक्षण की मुहिम में संकल्पित रूप से जुट गए, जिसके लिए वें निश्चित रूप से बधाई के पात्र हैं.
इस अवसर पर युवा समिति के सभी सदस्य व नीर फाउंडेशन से सिद्धार्थ शर्मा, शुभम कौशिक व राजेश शर्मा सहित बहुत से ग्रामीणजन मौजूद रहे और इस कार्यक्रम के साक्षी बनें.
ग्राम प्रधान को प्रमाणपत्र सौंपते अर्थ डे नेटवर्क प्रतिनिधि