अस्थावां विधानसभा क्षेत्र के छोटी मलाँवा, सरमेरा में आयोजित भव्य सम्मेलन में अपार जनसमूह की उपस्थिति ने यह साबित किया कि जनता अब विकास, पारदर्शिता और जनसेवा के रास्ते पर अडिग विश्वास रखती है।
इस सम्मेलन में क्षेत्र के विकास, किसानों की समस्याओं, युवाओं के रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे ज्वलंत मुद्दों पर सार्थक विमर्श हुआ। जनता से मिले स्नेह और समर्थन ने यह संकेत दिया कि बिहार में परिवर्तन की लहर केवल विचारों तक सीमित नहीं रही, बल्कि अब जनआंदोलन का रूप ले चुकी है।
सम्मेलन के दौरान वक्ताओं ने एक स्वर में कहा —
“हमारा लक्ष्य केवल सत्ता परिवर्तन नहीं, बल्कि सोच और व्यवस्था का पुनर्निर्माण है।”
यह सम्मेलन न केवल राजनीतिक संवाद का मंच था, बल्कि समाज के हर वर्ग को साथ लेकर आत्मनिर्भर और सशक्त बिहार के निर्माण का संकल्प भी था।
छोटी मलाँवा, सरमेरा की धरती आज जनभावनाओं, संकल्प और एकता के नए अध्याय की साक्षी बनी —
जहाँ हर हृदय से यही स्वर उठा:
“विकास का वादा नहीं, अब विकास की गारंटी!