आज इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यशाला में संगठनात्मक व्यवस्थाओं में सक्रिय सहभागिता का अवसर मिला। इस कार्यशाला में प्रदेश भर से आए वरिष्ठ पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं प्रतिनिधियों ने भाग लिया। आयोजन के सफल संचालन, सहभागियों के समुचित समन्वय, मंच व्यवस्था, स्वागत-सत्कार तथा समग्र व्यवस्थाओं के संचालन में मैंने भी अपनी ज़िम्मेदारी का निर्वहन किया।
कार्यशाला में संगठन के आगामी दिशा-निर्देशों, जनसंपर्क अभियानों, प्रशिक्षण सत्रों और जमीनी कार्यकर्ताओं की भूमिका पर विस्तृत संवाद हुआ। आयोजन की व्यवस्था सुचारु रूप से संचालित हो, यह सुनिश्चित करने के लिए सभी कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक योगदान दिया।
इस अवसर ने न केवल संगठन के प्रति मेरी प्रतिबद्धता को और सुदृढ़ किया, बल्कि टीम भावना, अनुशासन और प्रबंधन क्षमता को भी प्रकट करने का अवसर प्रदान किया।
नमस्कार, मैं विजय कुमार गुप्ता आपके प्रदेश का प्रतिनिधि बोल रहा हूँ. मैं आप सब की आम समस्याओं के समाधान के लिए आपके साथ मिल कर कार्य करने को तत्पर हूँ, चाहे वो हो प्रदेश में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, समानता, प्रशासन इत्यादि से जुड़े मुद्दे या कोई सुझाव जिसे आप साझा करना चाहें. आप मेरे जन सुनवाई पोर्टल पर जा कर ऑनलाइन भेज सकते हैं. अपनी समस्या या सुझाव दर्ज़ करने के लिए क्लिक करें - जन सुनवाई.