आज आईजीपी (IGP) कार्यालय में एक महत्वपूर्ण योजना बैठक का आयोजन हुआ, जिसका उद्देश्य कल होने वाली प्रदेश स्तरीय कार्यशाला की रूपरेखा तैयार करना था। इस बैठक में संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं तथा विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यशाला की संरचना, विषय-वस्तु, प्रतिभागियों की भूमिका, सत्रों का निर्धारण, संवाद की दिशा, और लॉजिस्टिक व्यवस्थाओं जैसे पहलुओं पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में इस बात पर विशेष बल दिया गया कि कार्यशाला का उद्देश्य केवल दिशा-निर्देश देना नहीं, बल्कि जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे कार्यकर्ताओं को प्रेरित करना, उन्हें नई ऊर्जा देना और संगठन के दृष्टिकोण को स्पष्ट रूप से साझा करना है। प्रशिक्षण, संवाद और सहभागिता पर आधारित यह कार्यशाला संगठनात्मक मजबूती की दिशा में एक सार्थक पहल होगी।
मुझे भी इस योजना बैठक में सहभागिता करने का अवसर मिला, जहाँ मैंने अपनी ओर से रचनात्मक सुझाव रखे और साथ ही कार्यशाला को अधिक प्रभावशाली और जनहित केंद्रित बनाने के लिए आवश्यक बिंदुओं पर ध्यान आकर्षित किया। यह बैठक न केवल योजनाबद्ध तरीके से कार्यशाला की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण रही, बल्कि यह भी सुनिश्चित किया कि हमारा संगठन निरंतर विकास और सशक्तिकरण की दिशा में अग्रसर है।
नमस्कार, मैं विजय कुमार गुप्ता आपके प्रदेश का प्रतिनिधि बोल रहा हूँ. मैं आप सब की आम समस्याओं के समाधान के लिए आपके साथ मिल कर कार्य करने को तत्पर हूँ, चाहे वो हो प्रदेश में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, समानता, प्रशासन इत्यादि से जुड़े मुद्दे या कोई सुझाव जिसे आप साझा करना चाहें. आप मेरे जन सुनवाई पोर्टल पर जा कर ऑनलाइन भेज सकते हैं. अपनी समस्या या सुझाव दर्ज़ करने के लिए क्लिक करें - जन सुनवाई.