पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री आरसीपी सिंह जी जम्मू के कुपवाड़ा में शहीद हुए बिहार रेजिमेंट के वीर जवान स्व॰ सिकंदर राउत जी के नालंदा जिला अंतर्गत बिंद प्रखंड स्थित पैतृक गांव उतरथु पहुँच कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उनके शोक संतप्त परिजनों से मिलकर सांत्वना दी.
बता दे कि जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में तैनात आर्मी जवान सिकंदर राउत देर रात शहीद हो गए. वे भारतीय सेना की RR 47 बिहार रेजिमेंट में थे. उनकी मौत की वजह अब तक साफ नहीं हो सकी है, लेकिन सेना की ओर से परिवार को सूचना दे दी गई है.
सिकंदर राउत, बिहार के नालंदा जिले के बिंद प्रखंड स्थित उड़थर गांव के रहने वाले थे. वे करीब 38 साल के थे. दस साल पहले उनकी शादी हुई थी और उनके दो छोटे बच्चे भी हैं. कुछ दिन पहले ही वे छुट्टी में घर आए थे. इस दौरान उन्होंने अपने घर का निर्माण कार्य शुरू करवाया था और नींव खुद रखी थी. लेकिन किसी को नहीं पता था कि यह उनकी आखिरी मुलाकात होगी.
वीरगति प्राप्त सिकंदर जी को ईश्वर अपने श्रीचरणों में स्थान दें. उनके अदम्य साहस, सर्वोच्च बलिदान,समर्पण और राष्ट्रभक्ति के जज्बे को देश सदैव याद रखेगा.
जय हिंद!