आज महानगर कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें आगामी संगठनात्मक गतिविधियों की रूपरेखा पर गहन चर्चा हुई। यह संवाद अत्यंत सार्थक एवं विचारोत्तेजक रहा, जिसमें संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक सशक्त, क्रियाशील एवं जनसंपर्क उन्मुख बनाने के उद्देश्य से विविध पहलुओं पर विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में विभिन्न पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने अपने सुझाव एवं अनुभव साझा किए, जिससे कार्य योजना को और अधिक व्यावहारिक एवं प्रभावशाली बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा सकें। जनभागीदारी, सूचना संप्रेषण, सामाजिक मीडिया की रणनीति, एवं बूथ स्तर तक संगठन की पकड़ मजबूत करने जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विशेष बल दिया गया।
मुझे भी इस बैठक में सक्रिय रूप से भाग लेने का अवसर मिला, जहाँ मैंने अपने विचार साझा किए और अन्य साथियों से बहुत कुछ सीखने का भी मौका मिला। इस संवाद से न केवल संगठनात्मक दिशा को मजबूती मिली, बल्कि कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा एवं उत्साह का संचार भी हुआ।
नमस्कार, मैं विजय कुमार गुप्ता आपके प्रदेश का प्रतिनिधि बोल रहा हूँ. मैं आप सब की आम समस्याओं के समाधान के लिए आपके साथ मिल कर कार्य करने को तत्पर हूँ, चाहे वो हो प्रदेश में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, समानता, प्रशासन इत्यादि से जुड़े मुद्दे या कोई सुझाव जिसे आप साझा करना चाहें. आप मेरे जन सुनवाई पोर्टल पर जा कर ऑनलाइन भेज सकते हैं. अपनी समस्या या सुझाव दर्ज़ करने के लिए क्लिक करें - जन सुनवाई.