आज मैनपुरी के विभिन्न स्थानों पर जन जन के मध्य जाकर समाजवादी पार्टी के सिद्धांतों का प्रचार प्रसार करते हुए सपा वरिष्ठ नेता सर्वेश अंबेडकर (उपविजेता, कायमगंज विधानसभा) ने बहन डिम्पल यादव जी के लिए वोट अपील की। चुनावी सभा में उनके साथ मुख्य रूप से सपा के पूर्व सांसद माननीय वीर सिंह जाटव जी भी उपस्थित रहे। इसके साथ ही उन्होंने अन्य समाजवादी नेताओं से मिलकर आगामी चुनाव प्रचार की अहम बैठकों एवं जनसभाओं के बारे में विस्तृत चर्चा की। जनता से संपर्क करते हुए सर्वेश जी ने अपील करते हुए कहा,
"अब माननीय नेताजी हमारे बीच नहीं हैं, ऐसे में हमारी और आप सभी की जिम्मेदारी बनती है कि उनका स्थान उनकी बहु और आप सभी की बहन-बेटी माननीय डिंपल यादव जी को ही मिले। हम सभी को मिलकर इस जिम्मेदारी को निभाना है। मैनपुरी वासियों ने नेता जी माननीय मुलायम सिंह यादव जी को आज तक भर भर कर स्नेह और समर्थन दिया है और आज आप सभी के साथ की जरूरत बहन डिंपल यादव जी को है।"
बताते चलें कि सपा संस्थापक माननीय मुलायम सिंह यादव (नेता जी) के निधन के बाद खाली हुई मैनपुरी की लोकसभा सीट समाजवादी पार्टी की सुरक्षित सीट मानी जाती है। मैनपुरी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के द्वारा डिंपल यादव को प्रत्याशी बनाया है। वहीं भाजपा ने पूर्व सपा नेता रघुराज शाक्य को टिकट दिया है। सुभासपा की ओर से रमाकांत कश्यप को मैदान में उतारा गया है। इसी कड़ी में सर्वेश अंबेडकर जी ने मैनपुरी में सपा प्रत्याशी डिंपल यादव जी के समर्थन में जनसंपर्क करते हुए लोगों से वोट देने की अपील करनी आरंभ कर दी है।