आज नेता जी श्रद्धेय मुलायम यादव जी की 83वीं जयंती पर समाजवादी पार्टी के पूर्व दर्जाप्राप्त राज्यमंत्री सह कायमगंज विधानसभा से उपविजेता सर्वेश अंबेडकर जी, पूर्व राज्यसभा सांसद श्री वीर सिंह जाटव और पूर्व एमएलसी रामवृक्ष यादव जी ने मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान मैनपुरी कार्यालय पर बड़ी संख्या में सपा नेताओं की मौजूदगी रही और सभी ने नेताजी की तस्वीर पर पुष्प चढ़ाते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
वहीं, नेताजी के निधन के बाद उनकी प्रथम जयंती को सपा समर्थक "धरती पुत्र दिवस" के रूप में मना रहे हैं। सपा प्रमुख माननीय अखिलेश यादव जी ने भी ट्विटर पर ‘नेताजी अमर रहें-धरती पुत्र दिवस’ नारे के साथ नेता जी की एक तस्वीर साझा की और लिखा, “धरतीपुत्र श्रद्धेय नेताजी की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन।”
गौरतलब है कि सपा संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री श्रद्धेय नेताजी मुलायम सिंह यादव जी का जन्म 22 नवंबर 1939 को इटावा जिले के सैफई में हुआ था। 10 अक्टूबर 2022 को 82 वर्ष की आयु में गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उनका निधन हो गया था।