बिहार के भागलपुर में गंगा नदी पर एक निर्माणाधीन अगुवानी-सुल्तानगंज पुल रविवार शाम को भरभरा कर गिर गया, जो बिहार सरकार के लिए बहुत बड़ी शर्मिंदगी है। घटना को लेकर एक प्रेस वार्ता के अंतर्गत पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री आरसीपी सिंह ने कहा कि अगुवानी-सुल्तानगज का पुल गिरना कोई साधारण घटना नहीं है अपितु यह नीतीश सरकार का फेलियर है। उन्होंने कहा कि इस पुल के गिरने से नीतीश कुमार की सुशासन वाली इमेज एक ही बार में गंगा जी में समाहित हो गई। उन्होंने इसी भ्रष्टाचार का पुल बताते हुए बिहार सरकार की आलोचना की।
श्री सिंह ने कहा कि नीतीश बाबु का यह ड्रीम प्रोजेक्ट अगुवानी-सुल्तानगंज पुल एक बार फिर से ढह गया, यह दूसरी बार है, जब यह पुल गिरा है। आप भ्रष्टाचार के स्तर की कल्पना कर सकते हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जनता की गाढ़ी कमाई से बन रहा 1750 करोड़ रुपये का पुल भी तभी जल समाधि ले लेता है, जब नीतीश बाबु विपक्षी एकता का पुल तैयार करने की कोशिशों में जुटे हैं।