प्रति वर्ष 14 अप्रैल को देश के महान दलित उत्थानकर्ता और संविधान निर्माता युग पुरुष डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती मनाई जाती है। बाबा साहब का जीवन बहुत से संघर्षों से परिपूर्ण था, लेकिन उन्होंने हर परिस्थिति का डटकर सामना किया और अपनी शिक्षा को पूरा किया। बाबा साहब ने अपनी काबिलियत और प्रतिभा के बलबूते 32 डिग्रियां हासिल की थी और उन्होंने सामाजिक विषमता भरे तत्कालीन समाज में डॉक्टरेट की डिग्री विदेश से प्राप्त की। उन्हें भारत में दलितों के उत्थानकर्ता के रूप में जाना जाता है।
बाबा साहब की जन्मजयंती के अवसर पर डॉ आंबेडकर राष्ट्रीय अधिवक्ता मंच, उच्च न्यायालय लखनऊ के पदाधिकारियों द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल, गोमती नगर लखनऊ में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज प्रसून जी ने आज इसी क्रम में सपा वरिष्ठ नेता माननीय सर्वेश अंबेडकर जी को जयंती समारोह में आमंत्रित किया, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया।
बताते चलें जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर माननीय नरेश उत्तम पटेल जी बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कृतज्ञता व्यक्त करेंगे। कार्यक्रम में निमंत्रण के लिए सर्वेश जी ने सभी विद्वान अधिवक्ता साथियों को हृदय से आभार दिया।