प्रखर समाजवादी चिंतक समाजवादी विचारक डॉ. राम मनोहर लोहिया की जयंती पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय अखिलेश यादव जी ने राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर स्थित लोहिया पार्क में उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस दौरान लोहिया पार्क में प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल जी, निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष (अनुसूचित जाति, जनजाति प्रकोष्ठ) समाजवादी पार्टी सर्वेश अंबेडकर जी समेत सैकड़ों की संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
वहीं इस मौके पर सर्वेश अंबेडकर जी ने कहा कि कि एक ओजस्वी वक्ता, महान स्वतंत्रता सेनानी और समाजवादी विचारक डॉ राम मनोहर लोहिया 23 मार्च, 1910 को जन्में थे, वह कभी भी अपना जन्मदिन नहीं मनाते थे क्योंकि 23 मार्च को शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव का बलिदान दिवस भी मनाया जाता है। हम समाजवादी लोग लोहिया, गांधी और अंबेडकर के मार्ग पर चलकर उत्तर प्रदेश को एक बार फिर नई दिशा देने का काम करेंगे। समाजवादी सिद्धांत से ही देश को खुशहाली के रास्ते पर अग्रसर किया जा सकता है।