Ram Chandra Prasad Singh बटुकेश्वर
दत्त का जन्म 18 नवम्बर 1910 को ग्राम-ओँयाड़ि, बंगाल में हुआ था। उनका बचपन अपने
जन्म स्थान के अतिरिक्त बंगाल प्रान्त के वर्धमान जिला अंतर्गत खण्डा और मौसु में
बीता। उनकी स्नातक स्तरीय शिक्षा पी॰पी॰एन॰ कॉलेज कानपुर में सम्पन्न हुई। 8 अप्रैल 1929 को दिल्ली स्थित संसद भवन में भगत सिंह के साथ बम विस्फोट कर
ब्रिटिश राज्य की तानाशाही का विरोध किया।