 Ram Chandra Prasad Singh
  Ram Chandra Prasad Singh  स्वागत! जीवन के नवल वर्ष
आओ, नूतन-निर्माण लिये,
इस महा जागरण के युग में
जाग्रत जीवन अभिमान लिये
~ (कवि सोहनलाल द्विवेदी)
नया साल, नयी उम्मीदें, नए विचार और नयी शुरुआत लेकर आता है। कहते हैं कि परिवर्तन प्रकृति का नियम है और हर आने वाला वर्ष इसी परिवर्तन की झलक लेकर आता है। हर बीतता साल अपने आप में एक इतिहास बन जाता है और आने वाला वर्ष नवता लिए हमारे मन को तरोताजा कर देता है। बीते वर्ष ने हमें बहुत से अनुभव दिए, वर्ष 2020 जीवन के लिए संघर्ष करते हुए, कोरोना जैसी महामारी से लड़ते हुए बीता।

इस नववर्ष पर हम आशा करते हैं कि यह वर्ष नव उत्साह एवं वैश्विक स्वास्थ्य लेकर आएगा, कोरोना के कहर के चलते विश्व भर में सभी ने अपने अपनों और बहुत से सपनों को खोया, जिसकी क्षतिपूर्ति भले ही संभव नहीं हो लेकिन नव आशाओं के साथ आगे बढ़ते हुए हम एक बार फिर उठ खड़े होंगे। यह नववर्ष आप सभी के जीवन में अपार खुशियां, हर्ष, उत्साह और बेहतर स्वास्थ्य लेकर आए, इन्हीं असीम मंगलकामनाओं सहित आप सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।