जेडीयू के विधानसभावार वर्चुअल सम्मेलन के 11वें दिन भी पार्टी नेताओं के निशाने पर आरजेडी रहा. इस दौरान पार्टी नेताओं ने कहा कि 2005 से पहले बिहार बेहाल था, जिसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुशहाल बनाया है. बिहार के समाज को बदलने का काम किया है. मुख्यमंत्री सिर्फ कहते नहीं हैं, जो कहते हैं उसको करके दिखाते भी हैं.
जेडीयू महासचिव आरसीपी सिंह के नेतृत्व में पटना जिला के दीघा, फुलवारी, मसौढ़ी एवं पालीगंज और गया जिला के शेरघाटी, इमामगंज, बेलागंज एवं टिकारी विधानसभा क्षेत्र में सम्मेलन का आयोजन हुआ, तो राज्यसभा सांसद हरिवंश की टीम ने दरौंदा, मांझी, मढ़ौरा, सिकटा, कोचाधामन एवं पूर्णियां विधानसभा क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं से बात की.
आरसीपी सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में सामाजिक न्याय को धरातल पर उतार कर दिखाया. समाज के सबसे उपेक्षित और वंचित तबके का पहले सिर्फ राजनीतिक शोषण होता था.