जदयू के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह के द्वारा पार्टी के अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल संवाद को कसबा विधान सभा में सैकड़ों में कार्यकर्ताओं ने सुना। बाद में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जदयू के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ बिहार प्रदेश महासचिव सह प्रमुख संघ जिलाध्यक्ष मो इरफान आलम ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा अल्पसंख्यकों के लिए जो कार्य किया गया है वह काबिले तारीफ है। कब्रिस्तान घेराबंदी, छात्रावास आदि ऐसे कार्य किए हैं जो काफी ऐतिहासिक कार्य हैं। इसलिए हम सभी आज संकल्प लेते हैं कि 2020 में फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने का काम करेंगे। इस मौके पर कसबा प्रखंड अध्यक्ष अफजल हुसैन, प्रखंड अध्यक्ष महफूज हुसैन, मुखिया मुजाहिदुल इस्लाम, उप मुखिया नुरुल हक आदि भी मौजूद थे।