केंद्रीय इस्पात मंत्री श्री आरसीपी सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुशासन के 15 सफल वर्ष सम्पूर्ण होने पर उन्हें ट्वीट करके हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की। इस मौके पर ट्वीट के माध्यम से माननीय मंत्री जी ने सीएम के शासन काल की सराहना करते हुए कहा कि,
"आज से 16 वर्ष पहले बिहार में हमारे नेता, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार का गठन हुआ था, तब से लेकर आज तक नीतीश कुमार की सरकार ने हर क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किए, जिससे हमारे प्रदेश का चौमुखी विकास हुआ और बिहारवासियों का मान सम्मान व गौरव बढ़ा। आज मुख्यमंत्री जी के विजन की तारीफ हर जगह हो रही है। शराबबंदी के बाद समाज में बदलाव के लिए उन्होंने बाल विवाह और दहेज प्रथा के खिलाफ भी राज्यव्यापी अभियान चलाया है। इसके साथ साथ भविष्य की चिंता करते हुए उन्होंने जल-जीवन-हरियाली योजना की शुरुआत की।"
इसके साथ साथ मंत्री जी ने कोरोनाकाल में बिहार सरकार द्वारा किए गए कार्यों और कोरोना वैक्सीनेशन में बिहार के टॉप छह राज्यों में शामिल होने की भी उन्होंने सराहना की। उन्होंने जानकारी दी कि बिहार में कोरोना टीकाकरण अभियान 1 जुलाई 2021 से शुरू हुआ, जिसमें चार करोड़ टीकाकरण का लक्ष्य पूरा हो चुका है।