बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार द्वारा अभूतपूर्व निर्णय लिया गया है। जिसके अंतर्गत बाल्मीकि नगर में 500 सीटर बहुउद्देशीय सभागार और 102 कमरों का अतिथिगृह बनाए जाने की परियोजना पर मोहर लगा दी गई है। बिहार सरकार के इस निर्णय की सराहना करते हुए केंद्रीय इस्पात मंत्री श्री आरसीपी सिंह ने कहा कि बाल्मीकिनगर में पहले से ही टाइगर प्रोजेक्ट मौजूद है और यहां की एक ऐतिहासिक पृष्ठभूमि रही है। प्राकृतिक सौंदर्य के मामले में भी बाल्मीकिनगर अव्वल है, साथ ही गंडक नदी पर बनी बहुउद्देशीय परियोजना भी यहां पर है।
मंत्री महोदय ने बताया कि वह स्वयं भी बहुत बार माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ इस क्षेत्र का दौरा कर चुके हैं। अब बिहार सरकार द्वारा क्रियान्वित की जा रही इस परियोजना से इलाके का विकास होगा, बाहर से टुरिस्ट आएंगे और जो संगठन अपने लोगों को प्रशिक्षण देना चाहेंगे उनके लिए भी सुविधाएं बढ़ जाएगी। माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में बिहार का समावेशी विकास हो रहा है और 120 करोड़ की इस परियोजना से बाल्मीकिनगर देशस्तर पर पर्यटन मैप पर आ जाएगा, जो बिहार के विकास के साथ साथ भारत के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।