गुजरात के छोटा उदेपुर में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर आयोजित जनजातीय गौरव समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें दिए गए संबोधन के दौरान केंद्रीय इस्पात मंत्री श्री आरसीपी सिंह ने कहा कि जनजातियां भारतीय संस्कृति की पहचान और गौरव हैं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि,
"माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाने का निर्णय ऐतिहासिक और दूरगामी है। जनजाति समुदाय ने स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर पर्यावरण संरक्षण और सांस्कृतिक विरासत को बढ़ाने के प्रयासों में हमेशा अपना अभूतपूर्व योगदान दिया है। जनजातियां हमें अपने इतिहास और परंपरा से जोड़े रखती हैं।"
इस अवसर पर छोटा उदेपुर इलाक़े की सांसद श्रीमती गीताबेन राठवा समेत जनजाति से जुड़े कई महानुभाव उपस्थित रहे। मंत्री जी ने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जनजातीय कल्याण और प्रगति के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी भी दी।