या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थितानमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:
माँ दुर्गा की भक्ति में सराबोर हो सच्चे भाव व भक्ति से माँ दुर्गा के नौ रूपों की आराधना नवरात्रि के इन नौ दिनों में की जाती है. चैत्र शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से आरंभ होकर नवमी तिथि तक यह पर्व सम्पूर्ण भारत में पूर्ण उत्साह के साथ मनाया जाता है. सभी श्रद्धालु इन पावन नौ दिनों तक पूर्ण समर्पण भाव से उपवास रखते हैं तथा दुर्गा माँ के सुमिरन हेतु घरों एवं मंदिरों में कीर्तन का आयोजन किया जाता हैं. इस पावन अवसर पर प्रार्थना है कि माँ दुर्गा सभी पर अनुकंपा करें, इस महामारी के समय में हमें संयम व धैर्य प्रदान करें.
आप सभी से अनुरोध है कि कोरोना काल के दौरान अपने अपने घरों में रहकर ही पूजन करें, लॉकडाउन से जुड़े नियमों का पालन करें, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखे, मास्क, सेनिटाईजर जैसी चीजों का प्रयोग घर से बाहर निकलने पर जरूर करें और इस बीमारी के प्रकोप से अपने आप को एवं अपने परिजनों को सुरक्षित रखें. इस नवरात्रि आप सभी के जीवन में सुख व समृद्धि का संचार हो, माँ दुर्गा आपको अच्छा स्वास्थ्य व शक्ति प्रदान करें.