राजधानी दिल्ली में स्थित विज्ञान भवन में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में आज प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी के जीवन पर आधारित पुस्तक "मोदी@20 ड्रीम्स मीट डिलीवरी" का विमोचन किया गया। इस मौके पर केंद्रीय इस्पात मंत्री श्री रामचंद्र प्रसाद सिंह के साथ साथ केंद्र सरकार के अन्य मंत्रीगण एवं गणमान्य लोगों की गरिमामयी उपस्थिति दर्ज की गई। वहीं उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने किताब का विमोचन करते कहा कि पीएम मोदी एक ऐसे नेता हैं, जिन्होंने दुनिया को दिखाया कि सपने वास्तव में सच हो सकते हैं।
माननीय उपराष्ट्रपति महोदय ने पुस्तक पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पुस्तक एक दुर्लभ संकलन है, जो पाठकों को आधुनिक भारत के सबसे लोकप्रिय और प्रतिष्ठित नेताओं में से एक के जीवन के बारे में विस्तार से बताती है। गौरतलब है कि यह पुस्तक देश के जाने माने बुद्धिजीवियों और विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए लेखों का एक संकलन है। रूपा पब्लिकेशन के माध्यम से प्रकाशित की गई इस पुस्तक के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विगत 20 वर्षों की यात्रा को अनोखे अंदाज में दर्शाया गया है।