प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को जापान के दौरे से वापस आते ही उन्होंने तुरंत कैबिनेट बैठक बुला ली। बता दें कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर जापान गए हुए थे, जहां उन्होंने क्वाड शिखर सम्मेलन में शिरकत की थी। उनकी अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में इस बैठक में कैबिनेट के वरिष्ठ मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, एस जयशंकर, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, राम चंद्र प्रसाद सिंह सहित अन्य सभी कैबिनेट मंत्री एवं वरिष्ठ पदाधिकारी सम्मिलित रहे।
मीडिया से मिल रही खबरों के अनुसार आज की इस अहम बैठक में मोदी सरकार ने हिंदुस्तान जिंक में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचने का फैसला लिया है। बता दें कि इसमें सरकार की हिस्सेदारी 29.54 प्रतिशत है। इससे पहले संभावना जताई जा रही थी कि इसमें फिटमैंट फैक्टर पर चर्चा हो सकती है।
वीडियो देखें - https://fb.watch/dgDjHH-0qZ/