बुधवार को नई दिल्ली के उद्योग भवन में इस्पात क्षेत्र के निजी उपक्रमों के लिए हुई एक अहम बैठक की अध्यक्षता केन्द्रीय इस्पात मंत्री श्री आरसीपी सिंह के द्वारा की गई। इस मौके पर उन्होंने इस्पात क्षेत्र की निजी कंपनियों को अमृत काल के 25 वर्षों में देश में 500 मिलियन टन ग्रीन और क्लीन स्टील क्षमता लक्ष्य में योगदान के लिए आह्वान किया।
इसके साथ ही मंत्री महोदय ने सभी संसाधनों की उपलब्धता और फॉरवर्ड बैकवर्ड इंटीग्रेशन पर योजनाबद्ध तरीके से काम करने के लिए प्रोत्साहित किया और कहा कि हमें चुनौतियों को अवसरों में बदलना होगा और कच्चे माल की कमी को पूरा करने के लिए स्टील स्क्रैप और प्लास्टिक के उपयोग को बढ़ाना होगा। साथ ही वर्ष 2070 तक कार्बन न्यूट्रल बनने की देश की प्रतिबद्धता की ओर अग्रसर होने के लिए हाइड्रोजन मिशन और हरित स्टील को अपनाने के विचार पर भी श्री सिंह ने जोर दिया।