केंद्रीय इस्पात मंत्री श्री आरसीपी सिंह ने हाल ही में व्हील एंड एक्सल प्लांट का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने जानकारी दी कि व्हील एंड एक्सल प्लांट के माध्यम से डीएसपी भारतीय रेलवे की निरंतर बदलती आवश्यकताओं को पूरा करने वाले पुर्जों को बनाने में माहिर है। दुर्गापुर स्टील प्लांट ने भारतीय रेलवे के लिए एलएचबी व्हील्स और एलएचबी एक्सल को सफलतापूर्वक विकसित किया है और जल्द ही देश को आधुनिक टेक्नॉलजी से लैस कोच के उत्पादन में आत्मनिर्भरता मिलेगी। इससे पूर्व श्री सिंह ने सेफ़्टी एक्सीलेंस सेंटर का भी निरीक्षण किया।
गौरतलब है कि आत्मनिर्भर भारत की योजना को धरातलीय स्तर पर क्रियान्वित होने में भारतीय रेलवे की भूमिका काफी अहम है। घरेलू कोच कारखानों को बहुत से अहम कलपुर्जों के लिए आयात पर निर्भर रहना पड़ता था, लेकिन सेल-डीएसपी के व्हील एंड एक्सल प्लांट में आए आधुनिकीकरण के बाद यह कहा जा सकता है कि 2022 तक रेल व्हील और एक्सेल के लिए आयात पर देश की निर्भरता समाप्त हो जाएगी। अब घरेलू कारखानों में सुरक्षा मानकों पर खरा उतरने वाले एलएचबी कोच का निर्माण अपनी रफ्तार पकड़ चुका है, यह कोच न केवल हल्का है बल्कि तेज रफ्तार वाली ट्रेनों के लिए भी यह सर्वोत्तम है।