झारखंड के देवघर में स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम, जो भारत के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक है और इसे भगवान शिव के सबसे पवित्र निवास स्थानों में से एक माना जाता है, के दर्शन करने हेतु आज पूर्व केंद्रीय इस्पात मंत्री श्री आरसीपी सिंह सहयोगियों के साथ पहुंचे। इस मौके पर श्री सिंह ने मंदिर में विधिवत पूजन अर्चन करते हुए भगवान भोले शंकर का आशीर्वाद लिया और उनसे लोककल्याण की प्रार्थना की।
गौरतलब है कि बाबा बैद्यनाथ धाम को देवघर मंदिर के तौर पर भी जाना जाता है और इसे कामना लिंग भी कहा जाता है। यह एक सिद्धपीठ है और सभी 12 ज्योतिर्लिंगों में इसका महत्व इसलिए भी अधिक है क्योंकि यहां माता सती का हृदय भी गिरा था। जिसके चलते यह देश के 51 शक्ति पीठों में से भी एक है। इसी कारण इसे हृदयपीठ के नाम से भी श्रद्धालु जानते हैं। यहां लगने वाला श्रावणी मेला समस्त विश्व में प्रसिद्ध है, जिसमें देश-विदेश से श्रद्धालु गण पैदल चलकर सावन के महीने में आते हैं और गंगाजल भगवान शिव पर चढ़ाते हैं।