बिहार प्रदेश जनता दल (यूनाइटेड) के तत्वावधान में माननीय केन्द्रीय इस्पात मंत्री भारत सरकार एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जनता दल (यू) श्री आरसीपी सिंह के कार्यकर्ता-संपर्क एवं आभार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत वह बिहार के अलग अलग स्थानों पर पहुँच कार्यकर्ताओं से मिलकर उन्हें मार्गदर्शन दे रहे हैं। इसी क्रम में आगामी 4 सितंबर को केंद्रीय इस्पात मंत्री पटना, जहानाबाद और गया के दौरे पर रहेंगे। यहां वह 35 स्थानों पर जदयू कार्यकर्ताओं से भेंट वार्ता करेंगे।
जदयू प्रदेश महासचिव अनिल कुमार से मिली जानकारी के अनुसार श्री सिंह चार सितंबर से मुजफ्फरपुर में जदयू साथियों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान वह 7 स्टैन्ड रोड जेरो माइल से होते हुए प्रस्थान करेंगे और धनरूआ के सांई; मसौढी के वीरंची मोड़; जहानाबाद के कडौना, स्टेशन मोड़, जहानाबाद अरवल मोड़, कारगिल चौक रेलवे क्रॉसिंग से पहले, ऐरकी, टेहटा बाईपास; मखदुमपुर के मखदुमपुर थाना रोड और बराबर मोड़; बेलागंज के बेला बॉर्डर, बेलागंज, लोदीपुर, ओर; चाकंद के चाकंद बाजार, बारा चाकंद गुमटी, विथो और कंडी पहुंचेंगे।
श्री सिंह गया सदर के पंचायती अखाड़ा, किरानी घाट, आजाद पार्क, कोतवाली, जीबी रोड, राय काशी नाथ मोड़, गेवाल बिगहा और विष्णुपुर मंदिर से होते हुए बोधगया के लिए प्रस्थान करेंगे और इसके बाद उनका यात्रा कार्यक्रम बोधगया के केंदुई, केंदुआ, खिरीयावां, सुरजपुरा मोड़, अम्मा, निरंजना मोड़ और बोधगया का है।