केंद्रीय इस्पात मंत्री रामचंद्र प्रसाद सिंह ने गांधीनगर में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से मुलाकात की और वहां इस्पात क्षेत्र के विस्तार पर चर्चा की। गुजरात की नई पहल की प्रशंसा करते हुए आरसीपी सिंह ने कहा कि गुजरात कृषि और सहकारी क्षेत्र में देश के लिए एक मॉडल है। केंद्रीय योजनाओं सहित कृषि क्षेत्र के लाभ के लिए नई योजनाएं भी शुरू की गई हैं। इस बैठक के दौरान गुजरात सरकार के अधिकारियों के साथ इस्पात मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी, सेल अध्यक्ष, प्रबंध निदेशक, एनएमडीसी भी मौजूद रहे।
इस दौरान मंत्री महोदय ने गुजरात सरकार के डैशबोर्ड की सराहना की। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सोमवार को केवाडिया में इस्पात मंत्री के दौरे और इस्पात उपयोग पर सलाहकार समिति की बैठक आयोजित करने पर प्रसन्नता व्यक्त की। इसके साथ ही मुख्यमंत्री महोदय ने निवेश को बढ़ावा देने के लिए गुजरात सरकार द्वारा आयोजित किए जाने वाले दो प्रमुख कार्यक्रमों "वाइब्रेन्ट गुजरात" और "डिफेन्स एक्सपो" के बारे में चर्चा की।