आज इस्पात मंत्रालय की सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन केंद्रीय इस्पात मंत्री श्री आरसीपी सिंह की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें सभी सदस्यों ने भारत में मैंगनीज अयस्क उद्योग के विकास पर विचार-विमर्श किया। इस दौरान श्री सिंह ने कहा कि मौजूदा प्रगति के अनुसार इस वर्ष देश में इस्पात का 115 मिलियन मीट्रिक टन का रिकार्ड उत्पादन होगा। मंत्री महोदय ने इस्पात मंत्रालय के तहत सार्वजनिक क्षेत्र उद्यमों को राज्य सरकारों के साथ मैंगनीज अयस्क की खोज का मुद्दा उठाने और राष्ट्रीय इस्पात नीति, 2017 के अनुसार मैंगनीज अयस्क के घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए भारत में नए मैंगनीज वाले क्षेत्रों की संभावनाओं का पता लगाने का भी निर्देश दिया।
बैठक में आत्मनिर्भर भारत के उद्देश्य को सार्थक बनाने की बात रखी गई। इस मौके पर इस्पात और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, सांसद विद्युत बरन महतो, चंद्र प्रकाश चौधरी, जनार्दन सिंह सिगरीवाल, प्रतापराव गोविंदराव पाटील चिखलीकर, एस. ज्ञानथिरवियम और विजय बघेल सहित अन्य मान्यगण मौजूद रहे।