बिहार के ओबरा विधानसभा क्षेत्र में एनडीए प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के क्रम में आयोजित हुई राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की बैठक में आज जदयू के राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) श्री आरसीपी सिंह पहुंचे और उन्होंने एनडीए को क्षेत्र में विजय दिलाने के संबंध में बहुत से सुझाव दिए। इस मौके पर कार्यकर्ताओं सहित स्थानीय नागरिकों की भीड़ भी देखी गई, जिन्होंने श्री आरसीपी सिंह से मिलकर उन्हें माल्यार्पण किया। बैठक में श्री सिंह ने कार्यकर्ताओं को बहुत से चुनावी टिप्स दिए और उनके साथ राजनीतिक रणनीति पर भी खुलकर चर्चा की।