इस्पात मंत्रालय के सार्वजनिक उपक्रमों द्वारा आज उद्योग भवन में आयोजित बैठक में वित्त वर्ष 2021-22 में नवंबर तक किए गए पूंजीगत व्यय की समीक्षा बैठक केंद्रीय इस्पात मंत्री श्री रामचंद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में की गई। इस बैठक में मुख्य तौर पर लक्ष्य प्राप्ति में कमी को पूरा करने के लिए सभी सीएमडी को वित्तीय वर्ष की शेष अवधि के लिए दैनिक आधार पर योजना बनाने की सलाह दी। इस बैठक में मुख्य तौर पर इस्पात राज्य मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, स्टील सीपीएसई यानि सेल, एनएमडीसी, आरआईएनएल, केआईओसीएल, एमओआईएल और मेकॉन के सीएमडी तथा इस्पात मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारीगण सम्मिलित रहे।
परियोजनाओं का कार्यान्वयन समयबद्ध और दैनिक लक्ष्यों के साथ हो - श्री सिंह
बैठक के अंतर्गत मंत्री महोदय ने इस्पात सीपीएसई की सभी जारी परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए सभी परियोजना कार्यों को समय पर पूरा करने के अत्याधिक महत्व पर जोर दिया। इसके लिए उन्होंने दैनिक लक्ष्यों को निर्धारित करने और कड़ी निगरानी के साथ कार्य करने पर बल दिया। मंत्री जी ने अपने संबोधन में कहा कि लक्ष्यों की उपलब्धि से ही कार्यबल को प्रेरणा मिलेगी, जिससे देश के इस्पात उत्पादन को वृद्धि व उच्च विकास को संबल मिलेगा। साथ ही उन्होंने सार्वजनिक उपक्रमों के सभी सीएमडी को इन सभी प्रयासों को दोगुना करने के लिए निर्देशित भी किया ताकि वित्तीय वर्ष 2021-22 के परियोजना लक्ष्यों को बिना किसी परेशानी के हासिल किया जा सके।
इसके अतिरिक्त श्री सिंह ने कहा कि जब प्रौद्योगिकी, जनशक्ति और अन्य सभी संसाधन उपलब्ध हैं, तो कोई कारण नहीं है कि जो लक्ष्य सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों द्वारा स्वयं निर्धारित किए गए हैं, वह उनसे चूक जाएं। सभी सार्वजनिक उपक्रमों को मेहनत करकर लक्ष्य प्राप्ति करना चाहिए और अपने सभी अधिकारी एवं कर्मियों में सार्वजनिक उपक्रमों के प्रति स्वामित्व की भावना पैदा करनी चाहिए।