केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह ने कहा है कि बिहार में खनिज की खोज के लिए सभी संस्थाओं से जानकारी प्राप्त कर इस कार्य में तेजी लाई जाएगी। उन्होंने जीएसआई द्वारा किये जा रहे कार्य की प्रशंसा की और राज्य में खनिज अन्वेषण की प्रक्रिया को और तीव्रता से जारी रखने का निर्देश दिया। उन्होंने रेयर अर्थ एलेमेंट्स (आरईई) और सोने की खानों की खोज की आवश्यकता पर भी बल दिया।
श्री सिंह ने मंगलवार को उद्योग भवन, दिल्ली स्थित अपने कार्यालय में बिहार की खनिज सम्पदा की वर्तमान स्थिति व भविष्य की योजनाओं पर एक बैठक की। भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण संस्था के उप महानिदेशक-बिहार, एसके दत्ता ने राज्य में चल रहे भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण की जानकारी मंत्री को दी।