पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री आरसीपी सिंह ने आज लोक आस्था के महापर्व छठ के दूसरे दिन यानि खरना (लोहंडा) की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं अर्पित की हैं। उन्होंने सभी व्रतियों, श्रद्धालुओं और प्रदेश वासियों को छठ महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए लोकमंगल की कामना छठी मैया से की। साथ ही परिवार एवं बंधुगणों के साथ अपने ग्राम मुस्तफापुर, नालन्दा में प्रसाद ग्रहण किया।
बताते चलें कि महापर्व छठ का दूसरा दिवस खरना या लोहंडा के नाम से मनाया जाता है, जिसमें व्रती महिलाएं गुड की खीर का प्रसाद श्रद्धा भाव के साथ बनाती हैं और फिर सभी जमीन पर बैठकर प्रसाद ग्रहण करते हैं। खरने का प्रसाद बेहद शुद्धता के साथ मनाया जाता है। मिट्टी के साफ सुथरे चूल्हे पर पूजा के लिए भोग प्रसाद बनाया जाता है और उसे सभी को वितरित करने के बाद ही व्रती महिला ग्रहण करती है, जिसके बाद से 36 घंटे का कठिन निर्जला व्रत शुरू हो जाता है।