आपसी सौहार्द, प्रेम और भाईचारे का संदेश देने वाले पवित्र माह रमज़ान की आप सभी को ढेरों मुबारकबाद। हमारे मुस्लिम भाई-बहनों के लिए रमज़ान का यह महीना बेहद पाक और महत्वपूर्ण है, जिसमें रोज़े रख कर खुदा की इबादत की जाती है। इस्लामिक मान्यताओं के अनुसार चांद देखने के बाद से रमज़ान के पाक माह की शुरुआत होती है।
आप सभी से अनुरोध है कि कोरोना काल के दौरान अपने अपने घरों में रहकर ही इबादत करें, लॉकडाउन से जुड़े नियमों का पालन करें, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखे, मास्क, सेनिटाईजर जैसी चीजों का प्रयोग घर से बाहर निकलने पर जरूर करें और इस बीमारी के प्रकोप से अपने आप को एवं अपने परिजनों को सुरक्षित रखें. आपसी भाईचारे और अपनेपन से लबरेज यह माह आप सभी के जीवन में रौनकें लाए, सबकी मुरादें पूरी हों, कोरोना जैसी आपदा जल्द से जल्द विश्व भर से खत्म हो, यह सभी के लिए दुआ है.