चैत्र नवरात्रि के समापन के साथ ही आज पूर्व केंद्रीय इस्पात मंत्री श्री आरसीपी सिंह ने हवन अनुष्ठान के साथ माता के सिद्धिदात्री स्वरूप का पूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने पत्नी सहित श्री राम नवमी का पूजन भी किया। मां सिद्धिदात्री चार भुजाओं वाली हैं और सिंह पर सवार होती हैं, उनके दाहिने नीचे वाले हाथ में चक्र, ऊपर वाले हाथ में गदा और बायीं तरफ के नीचे वाले हाथ में शंख और ऊपर वाले हाथ में कमल पुष्प है। माता की पूजा से सारे मनोरथ सिद्ध होते हैं। साथ ही यश, बल, कीर्ति और धन की प्राप्ति होती है।
चैत्र नवरात्रि के समापन पर हवन अनुष्ठान एवं राम नवमी पूजन करने के साथ ही श्री सिंह ने शक्ति स्वरूपा कन्याओं के पूजन कराने का सौभाग्य भी प्राप्त किया। उन्होंने कन्याओं को प्रसाद ग्रहण कराते हुए उपहार भेंट किए एवं आशीर्वाद प्राप्त किया।