बिहार में हुए मंत्रिमंडल विस्तार पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आरसीपी सिंह ने सभी नवनियुक्त मंत्रियों को बधाई एवं शुभकामना प्रेषित की है। श्री सिंह ने कहा कि मुझे पूरी आशा है कि सभी मंत्री बेहतरीन काम करेंगे और बिहार को विकसित प्रदेश बनाएंगे। जिस तरह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार को नई नई ऊंचाइयों पर ले जाने के क्रम में दिन-रात प्रयासरत रहते हैं, मुझे पूरा विश्वास है कि मंत्रिमंडल के सदस्य भी उनसे कदम से कदम मिलकर चलेंगे एवं न्याय के साथ विकास के उनके संकल्प को संबल प्रदान करेंगे।
इसके साथ साथ पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह एवं प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, पूर्व विधान पार्षद प्रो रणवीर नंदन, युवा जदयू नेता ओमप्रकाश सेतु इत्यादि मौजूद मान्यगणों ने भी नए मंत्रियों को ढेरों शुभकामनाएं प्रदान की। सभी ने नए ऊर्जावान और अनुभवी मंत्रियों के तालमेल को विकसित बिहार की ओर अहम कदम बताया।