हाल ही में केंद्र सरकार ने मेडिकल की शिक्षा के इच्छुक छात्रों के लिए एक अहम आदेश जारी किया है, जिसके तहत ओबीसी व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों के लिए मेडिकल कॉलेज प्रवेश परीक्षा नीट में एमबीबीएस व पीजी की सीटों के लिए आरक्षण दिया जाएगा। इसमें स्नातक और परास्नातक मेडिकल/डेंटल कोर्स के लिए ओबीसी को 27 फीसदी और ईडब्ल्यूएस कोटे वाले को 10 फीसदी आरक्षण मिलेगा। यह योजना 2021-22 के सत्र के लिए शुरू की जाएगी और केंद्र के संस्थानों में यह पहले से ही लागू है। अब किसी भी राज्य सरकार द्वारा संचालित संस्थान से इसका लाभ छात्र ले सकेंगे।
इस निर्णय के लिए जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय स्टील मंत्री श्री आरसीपी सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समस्त पार्टी की ओर से धन्यवाद देते हुए इस निर्णय को ऐतिहासिक बातया और कहा कि प्रधानमंत्री जी ने सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के अपने अपने सूत्र वाक्य को चरितार्थ किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि,
"इस ऐतिहासिक फ़ैसले के लिए मैं और हमारी पार्टी जनता दल यूनाइटेड आदरणीय प्रधानमंत्री जी के प्रति धन्यवाद एवं आभार प्रकट करते हैं। इस ऐतिहासिक फ़ैसले से वंचित एवं उपेक्षित समाज के छात्र छात्राओं को मौक़ा मिलेगा कि वे अपने सपने साकार करने में सफल हों।"