आज केंद्रीय इस्पात मंत्री श्री आरसीपी सिंह ने इस्पात मंत्रालय में मिनरल एक्सप्लोरेशन कार्पोरेशन लिमिटेड (MECL) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ रंजीत रथ जी से मुलाकात की। बातचीत का विषय मुख्य रूप से दक्षिण बिहार के रोहतास, कैमूर, गया, औरंगाबाद, जमुई, बांका ज़िलों में खनिजों की खुदाई को लेकर रहा। इस दौरान आरसीपी सिंह जी ने बताया कि जीएसआई सर्वे में खनिज सम्पदा का सर्वेक्षण हो चुका है।
चर्चा के दौरान इन जिलों में खनिजों के एक्सप्लोरेशन के संबद्ध में विमर्श किया गया। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने प्लास्टिक कचरे के उपयोग पर उच्चस्तरीय बैठक में भी हाल ही में शिरकत की थी, जिसमें उन्होंने प्लास्टिक कचरे के उपयोग व निपटान से जुड़े अहम मामलों पर विस्तृत चर्चा सदस्यों से की।