हिमाचल प्रदेश के दौरे पर आए केंद्रीय इस्पात मंत्री श्री आरसीपी सिंह ने प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश में इस्पात उद्योग से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा की। साथ ही प्रदेश में जारी विभिन्न विकास कार्यों पर भी विस्तृत चर्चा इस दौरान की गई। बातचीत के तहत इस्पात उत्पादन में हाइड्रोजन के उपयोग की संभावनाओं पर मंथन भी किया गया।
अपने हिमाचल दौरे पर केन्द्रीय इस्पात मंत्री संसदीय सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जहां " परिवर्तन, ग्रीन स्टील की ओर", विषय पर वरिष्ठ अधिकारियों और इस्पात से जुड़े उद्योगों के बीच मंथन किया जाएगा। इसके साथ ही प्रदेश में प्राकृतिक कृषि के विकास को लेकर भी मंत्री महोदय दौरा करेंगे।