केंद्रीय इस्पात मंत्री श्री राम चंद्र प्रसाद ने आज इस्पात मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा ओडिशा में आयोजित दो दिवसीय खनिज समृद्ध राज्यों के "खान और उद्योग मंत्रियों के साथ सम्मेलन" का उद्घाटन दीप प्रज्वलित करके किया। इस दौरान मंत्री महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि, भारत में 300 मिलियन टन इस्पात उत्पादन क्षमता के लक्ष्य को साकार करने के लिए राज्यों और इस्पात मंत्रालय को एकजुट होकर काम करना होगा। हम स्टील निर्माण के लिए पर्यावरण हितैषी "वेस्ट टू वेल्थ" मॉडल के तहत प्लास्टिक कचरे का उपयोग कर रहे हैं, जिससे अनुसंधान और विकास के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण को भी बल मिलेगा।
इसके साथ ही श्री सिंह ने आज कोणार्क स्थित विश्व विख्यात सूर्य मंदिर के भी दर्शन किए और उन्होंने कहा कि यह जानकार हर्ष हुआ कि यह मंदिर अत्याधुनिक कलिंग वस्तुकाल शैली के साथ निर्मित हुआ है और हम सभी के लिए यह बेहद गर्व का विषय है कि भारत में आज से 1200 साल पहले बने स्टील का उपयोग कोणार्क सूर्य मंदिर में किया गया।