आज केन्द्रीय इस्पात मंत्री श्री आरसीपी सिंह ने भारत में अंतर्राष्ट्रीय अक्षय ऊर्जा एजेंसी (IRENA) के महानिदेशक श्री फ्रांसेस्को ला कमेरा और उप महानिदेशक (IRENA) सुश्री गौरी सिंह जी के साथ ग्रीन स्टील में मिलकर साथ काम करने और दुनिया भर में सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने के लिए भविष्य की योजना पर चर्चा की।
मंत्री महोदय ने हाइड्रोजन मिशन, क्लीन और ग्रीन स्टील, डीकार्बोनाईजेशन और कार्बन नूट्रल भविष्य पर अपने विचार साझा किए। इस दौरान डीप-डीकार्बोनाईजेशन के लिए ईको-सिस्टम विकसित करने पर भी बात हुई। भारत में स्टील उत्पादन में अनुसंधान, नवाचार और प्रौद्योगिकी में वैश्विक सहयोग की आवश्यकता, ग्रीन डीआरआई के लिए ग्रीन हाइड्रोजन के उत्पादन के लिए पायलट प्लांट स्थापित करने के लिए तकनीकी और वित्तीय सहायता की जरूरत, थर्मल ऊर्जा की बजाय अक्षय ऊर्जा का उपयोग आदि पर विस्तार से चर्चा की गई।