वर्ल्ड स्टील द्वारा आज जारी किए गए डाटा के अनुसार, विश्व के 10 सबसे बड़े इस्पात उत्पादक देशों में केवल भारत ने जनवरी से मार्च 2022 की अवधि में उत्पादन में वृद्धि दर्ज की है, इस बड़ी सफलता के लिए केन्द्रीय इस्पात मंत्री श्री आरसीपी सिंह ने भारतीय इस्पात उद्योग को बधाई दी है और इस श्रेष्ठ उत्पादन को 2022 एं सतत बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया है।
केन्द्रीय इस्पात मंत्री ने कहा कि अमृत कल में देश की स्टील उत्पादन क्षमता को 500 मिलियन टन तक बढ़ाने में इस उत्पादन गति से मदद मिलेगी। वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन संस्था द्वारा 22 अप्रैल को जारी किए गए डाटा के अनुसार, विश्व के 10 सबसे बड़े उत्पादक देशों में केवल भारत ने जनवरी से मार्च 2022 की अवधि में उत्पादन में वृद्धि दर्ज की है। भारत ने इस समयावधि में 31.9 मिलियन टन का उत्पादन कर, पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 5.9 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की है।
मंत्री महोदय ने इस सफलता के लिए इस्पात उद्योग से जुड़े सभी सरकारी और निजी उपक्रमों की सराहना की और इसे आत्मनिर्भर भारत की ओर एक बड़ा सशक्त कदम बताया।