अपने कार्यकर्ता-संपर्क एवं आभार कार्यक्रम के तहत आगामी 5 सितंबर को केंद्रीय इस्पात मंत्री गया और औरंगाबाद जिले के दौरे पर रहेंगे। यहां वह 30 स्थानों पर जदयू कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे। जदयू प्रदेश महासचिव अनिल कुमार से मिली जानकारी के अनुसार श्री सिंह पाँच सितंबर को गया और औरंगाबाद में जदयू साथियों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान वह बोधगया से प्रस्थान करते हुए सहादे खास और करमौनी पहुंचेंगे। जिसके बाद वह डोभी मोड़ होते हुए शेरघाटी के शेरघाटी, इमामगंज मोड़ और गुरुआ मोड़ रुक कर साथियों से भेंट करेंगे।
श्री सिंह आमस; मदनपुर के मिठाइयां रोड, खिरीयावां मोड़, मदनपुर थाना मोड़ होते हुए उमगा मंदिर; देव के देव सूर्य मंदिर, देव मोड़ एनएच 2; औरंगाबाद के औरंगाबाद फार्म पर, सिन्हा कॉलेज मोड़ होते हुए बड़ी मस्जिद, सिविल कोर्ट औरंगाबाद के सामने, समाहरणालय के पास, महाराणा प्रताप चौक, जमहोर मोड़; ओबरा के खराटी मोड़, अतरौली मोड़, अरंडा मोड़; दाउनगर के भखरुआ मोड़, अनुमंडल कार्यालय मोड़ और शमशेर नगर पहुंचेंगे, जहां से वह भाया अरवल पटना प्रस्थान करते हुए पटना आगमन करेंगे।
श्री सिंह के इस कार्यकर्ता संपर्क एवं आभार कार्यक्रम से कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। इस कार्यक्रम के संचालन के लिए शीर्ष नेतृत्व की सराहना करते हुए जदयू दिल्ली प्रदेश महासचिव अमल कुमार सहित अन्य सहयोगीगणों का कहना है कि इस कार्यकर्ता संपर्क कार्यक्रम ने न केवल कार्यकर्ताओं में नवजोश व ऊर्जा का संचार किया है बल्कि माननीय मुख्यमंत्री जी की विकास योजनाओं के विवरण से हम सभी को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली है। अमल कुमार ने कहा कि हम सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता अभिभावक समान श्री सिंह कि सकारात्मक विचारधारा के साथ आगे बढ़ रहे हैं और हमें पूरी उम्मीद है कि आने वाले समय में संगठन स्वयं को राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करेगा व हम एक मजबूत स्तम्भ के तौर पर उभरेंगे।