"मोदी सरकार के आठ वर्ष पूर्ण" होने पर देश के विभिन्न जिलों का दौरा कर रहे केन्द्रीय इस्पात मंत्री श्री आरसीपी सिंह आज पन्ना ज़िले में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की हितग्राही दीदी विष्णुप्रिया वैरागी द्वारा बनाए गए आवास पर पहुंचे और आवास का निरीक्षण किया। आरसीपी सिंह ने आवास योजना के अन्य लाभार्थियों से भी मुलाकात की। सभी ने आवास योजना हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आभार व्यक्त किया और हृदय से धन्यवाद दिया। वहीं श्री सिंह ने इस मौके पर लाभुक द्वारा आवास योजना हेतु प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद दिया।
ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री आवास योजना केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई योजना है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण भी इसी के अंतर्गत संचालित योजना है, जिसका शुभारम्भ 25 जून, 2015 को हुआ। इस योजना का उद्देश्य 2022 तक सभी को घर उपलब्ध करना है। इस के लिए सरकार 20 लाख घरो का निर्माण करवाएगी जिनमे से 18 लाख घर झुग्गी झोपड़ी वाले इलाके में बाकि 2 लाख शहरों के गरीब इलाकों में किया जायेगा।