केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को दिल्ली में बड़ी स्टील कंपनियों के साथ हुई बैठक के अंतर्गत आत्मनिर्भर भारत का लक्ष्य साधते हुए इस्पात मंत्रालय के संवादात्मक डैशबोर्ड 2.0 का शुभ आरंभ किया गया। यह डैशबोर्ड वास्तविक समय के आधार पर इस्पात कंपनियों के प्रदर्शन की निगरानी और विश्लेषण करने में मदद करेगा।
बैठक के तहत स्टील की उपयोगिता को बढ़ाने को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई। साथ ही केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं को स्टील उद्योग के साथ किस प्रकार जोड़ा जाए, इसको लेकर भी वार्तालाप किया गया। स्टील उद्योग की इस अहम बैठक के बारे में बातचीत करते हुए और केंद्रीय इस्पात मंत्री श्री सिंह की प्रभावशाली कार्यशैली की सराहना करते हुए जदयू दिल्ली प्रदेश महासचिव अमल कुमार ने कहा कि माननीय केंद्रीय मंत्री श्री आरसीपी सिंह जिस कर्मठता के साथ इस्पात मंत्रालय को लगातार विकास की ओर ले जा रहे हैं और देश को आत्मनिर्भर बनाने के प्रयासों को गति दे रहे हैं, उससे भारत को जल्द ही विश्व में एक बड़ी पहचान मिलेगी।