विधानसभा चुनावों का समय धीरे धीरे नजदीक आता जा रहा है, ऐसे में जरूरी है प्रत्येक प्रत्याशी और उससे जुड़ी पार्टी की नीतियों की सरल व सहज पहुँच जनता तक हो सके। इसी क्रम में जनता दल यूनाइटेड के राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) श्री आरसीपी सिंह माननीय नीतीश कुमार द्वारा दी गई जिम्मेदारियों का वहन करते हुए आज जहानाबाद पहुंचे और एनडीए की चुनावी महासभा में शिरकत की।
गौरतलब है कि जहानाबाद से इस बार शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा जदयू प्रत्याशी के तौर पर उतरें हैं, पिछले विधानसभा चुनावों में उन्होंने घोसी सीट पर अपार जनसमर्थन प्राप्त करते हुए जीत हासिल की थी। जदयू प्रत्याशी को इस बार भी बहुमत से विजयी बनाने के लिए राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) श्री आरसीपी सिंह ने आमजन से वोट अपील की।