वर्ष 2030 तक 300 मीट्रिक टन इस्पात उत्पादन क्षमता हासिल करने के इस्पात मंत्रालय के लक्ष्य के अनुरूप आज श्री नवीन जिंदल (अध्यक्ष, जेएसपीएल) ने जेएसपीएल भविष्य विस्तार योजना पर प्रस्तुति दी। जिसमें उन्होंने देश में इस्पात सेक्टर को प्रगति देने और वर्तमान के अनिश्चित बाहरी पर्यावरण के आधार पर मजबूती के साथ प्रतिक्रिया देने और हर बदलाव को स्वीकार करते हुए इस्पात सेक्टर को आगे बढ़ाने की बात को रखा। इस दौरान केंद्रीय इस्पात मंत्री श्री आरसीपी सिंह ने इस्पात सेक्टर से जुड़े बहुत से अहम मुद्दों पर उनसे चर्चा की।
गौरतलब है कि ओपी जिंदल समूह की कंपनी जेएसपीएल (जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड) इस्पात, बिजली, खनन और बुनियादी ढांचा क्षेत्रों में से एक है। इस कंपनी के माध्यम से देश में लगभग 6 बिलियन डॉलर से अधिक का इस्पात कारोबार संचालित किया जाता है और यह देश में सबसे बड़े स्टील उत्पादकों में सम्मिलित है। इस्पात मंत्रालय को दी गई अपनी प्रस्तुति में कंपनी के द्वारा अंगुल, उड़ीसा में एकीकृत इस्पात संयंत्र की विशेषताओं के बारे में चर्चा की गई।