केंद्रीय इस्पात मंत्री भारत सरकार एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जनता दल यूनाइटेड श्री रामचंद्र प्रसाद सिंह अपने "कार्यकर्ता संपर्क एवं आभार कार्यक्रम" के अंतर्गत चौथे दिन जमुई, बांका, मुंगेर और नालंदा जिले के विभिन्न स्थानों पर पहुंचे, यात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों पर माननीय मंत्री महोदय का जोरदार स्वागत कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया। इस दौरान उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए उनके कार्यों की सराहना की। इस दौरान वह शुक्रवार को नालंदा के अस्थावां से होते हुए मुंगेर के गंगटा एवं देघरा के सुंदर लाल सिंह उच्च विद्यालय और बांका के बेलहर प्रखंड स्थित शिवलोक एवं बौंसी प्रखण्ड स्थित सिंगहेश्वरी ग्राम में बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य मंत्री जयंती राज के आवास स्थान पर पहुंचे।
अपनी चौथे दिन की यात्रा के दौरान श्री सिंह ने साथी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि,
"कार्यकर्ता सूर्य की तरह होते हैं, जो पार्टी को ऊर्जा देते हैं, उष्मा देते हैं और उन्हीं से पार्टी को रोशनी और आभा मिलती है। अपने कार्यकर्ता-सम्पर्क एवं आभार-कार्यक्रम के दौरान मुझे हर दिन जैसे इस बात का प्रमाण मिल रहा है। आज नालंदा, जमुई, बांका और मुंगेर में रहा। बांका के बौंसी प्रखंड में मंत्री श्री जयंत राज के पिता एवं जदयू के वरिष्ठ नेता स्व. जनार्दन मांझी को उनके आवास पर जाकर श्रद्धांजलि भी दी। सांसद श्री गिरिधारी यादव, विधायक श्री मनोज यादव, श्री ललित मंडल समेत सभी साथियों को मेरा आभार।"