ॐ घृणि सूर्याय नमः
बसंत सप्तमी के शुभ अवसर पर नालंदा जिले के मुस्तफापुर टोला में निर्माणाधीन गिरिजा धाम में आज भगवान सूर्य नारायण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री आरसीपी सिंह जी के सहित तमाम श्रद्धालुओं ने आचमन करते हुए भगवान सूर्य नारायण का पूजन किया और साथ ही यज्ञ-हवन करते हुए लोककल्याण की कामना की गई।
सनातन धर्म की मान्यता अनुसार बसंत सप्तमी के दिन सूर्य भगवान का जन्म हुआ था। यह त्यौहार सूर्य देव के जन्म के उपलक्ष्य में नमक तथा अन्न जल त्याग कर सूर्य व्रत किया जाता है। एक समय देवता और दानवों के युद्ध में देवता पराजित हो गये थे, जिससे देव माता अदिति बहुत उदास हुई और उन्होंने तब देवताओं के स्वर्ग वापसी के लिए घोर तपस्या की। उन्हें वरदान मिला कि भगवान सूर्य उन्हें विजय दिलवाएंगे और वे अदिति के पुत्र रूप में शीघ्र ही अवतार लेंगे। समय आने पर सूर्य देवता का जन्म हुआ और उन्होंने देवताओं को असुरों पर विजय दिलवाई।